मनोरंजन

Bollywood Update : करण जौहर और सलमान खान 25 साल बाद होंगे साथ !

दबंग खान और करण जौहर की जोड़ी को 25 साल बाद एक बार फिर देखने के लिए तैयार हो जाइये। 1998 में  कुछ कुछ होता है के बाद करण और सलमान एक बार फिर साथ काम करने को तैयार है। कुछ कुछ होता है में  शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी , अनुपान खेर , अर्चना पुराण सिंह ने महतवपूर्ण भूमिका निभाई थीं।  फिल्म में सलमान खान का किरदार लम्बा नहीं था।  लेकिन उनके किरदार ने फिल्म पर एक अलग छाप छोड़ी थी।

धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में आएंगे साथ नज़र

करण जौहर और सलमान खान  के आने वाले प्रोजेक्ट के  नाम का खुलासा तो अभी नहीं हुआ है , लेकिन ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनेगी , फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन करेंगे। धर्मा पोडक्शन करण जौहर का ही प्रोडक्शन हाउस है।  इस प्रोजेक्ट को लेकर सलमान खान, करण जौहर और विष्णु वर्धन पिछले 6 महीनों से डिसकस कर रहे , अब तीनो की जोड़ी एक नई फिल्म पर काम करेगी , फिलहाल तीनो ही अपने अपने प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे है।  इस फिल्म को लेकर अभी कोई भी खुलासा नहीं हुआ है , फिल्म की स्क्रिप्ट , स्टारकास्ट , लोकेशन पर कुछ भी बोलना जल्दबाज़ी होगी।

इस साल के अंत तक आएगी फिल्म

करण जौहर और सलमान खान की आने वाली फिल्म  पर काम इस साल के अंत में शुरू होगा।  विष्णु वर्धन ने इससे पहले शेरशाह जैसी सुपरहिट ब्लॉकबस्टर फिल्म इंडस्ट्री को दे चुके है।  इस फिल्म को संभवतः 2024 क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ की जाएगी।  फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। फिलहाल सलमान खान  मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित टाइगर 3 की रिलीज के लिए तैयारी में लगे है , और साथ ही टाइगर वर्सेस पठान और सूरज बड़जात्या निर्देशित, प्रेम की शादी , इन प्रोजेक्ट्स पर फिलहाल सलमान खान काम कर रहे है।

View more …

दीपिका कक्कड़ ने मां के रूप में मनाया पहला जन्मदिन

Luv You Shankar : 700 से 800 थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म ,पुनर्जन्म पर आधारित है फिल्म की कहानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button