मनोरंजन

Bollywood Updates : पूजा बनकर लूटा दिल , अब नेगिटिव रोल की तलाश में हैं आयुष्मान

बॉलीवुड स्टार , VJ , एंकर और गायक ये सारे ही गुड़ आयुष्मान खुराना में है , और अब ये एक्टर अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल 2  की सफलता के बाद नकारत्मक किरदार निभाने को इच्छुक है। जी हां आपने सही सुना आयुष्मान ने अपनी इस इच्छा के बारे में खुद ही बताया उनका कहना है वो बेहद उत्साहित है , नेगेटिव किरदार और एक्शन फिल्मे उन्हें बेहद पसंद है।  अगर ड्रीम गर्ल 2  के बाद उन्हें एक्शन या नेगेटिव किरदार की फिल्मे ऑफर होती है तो , वो ज़रूर इन फिल्मो का स्वागत करेंगे।

रियलिटी शो से शुरू हुआ करियर

आयुष्मान ने अपने करियर की शुरुआत MTV के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो रोडीज़ से की थी , 2004 में उन्होंने ये शो का टाइटल भी अपने नाम किया।

आयुष्मान ने अपने 10  साल के करियर में अलग अलग किरदार निभाए। अपने एक्शन फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ के बारे में बात करते हुए आयुष्मान कहते है की भले ही उनकी ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर असफल साबित हुई है , लेकिन अगर मौका मिला तो वो फिर से एक्शन फिल्मे करना चाहेंगे। 2019  में आयुष्मान खुराना को अंधाधुन के बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला।

आयुष्मान की बहुचर्चित फिल्मे

ड्रीम गर्ल , ड्रीम गर्ल 2 , अंधाधुन , एन एक्शन हीरो , डॉक्टर जी , चंडीगढ़ करे आशिकी , विक्की डोनर , दम लगा के हईशा , बाला , बधाई हो , शुभ मंगल ज़्यादा सावधान , बरेली की बर्फी।

एक बहतरीन गायक

आयुष्मान न केवल एक उम्दा एक्टर है बल्कि वह एक बहुत अच्छे गायक भी है , उनके द्वारा गाये गए गाने दर्शको के दिलो पर छाए हुआ है – पानी द रंग ,साडी  गली , नैना द क्या  कसूर ऐसी और भी गाने आयुष्मान की हिट लिस्ट में शामिल है।

Read more….Dream Girl 2 Collection : बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही आयुष्मान खुराना की फिल्म

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button