मनोरंजन

Box Office Collection : Gadar 2 और OMG 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा शानदार

Gadar 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन –

फिल्म Gadar 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन ओपनिंग की है फिल्म ने फर्स्ट डे 40 करोड़ रूपये की कमाई की है फील ‘पठान ‘ के बाद फिल्म ‘Gadar 2 ‘ ही ऐसी फिल्म है जिसने बड़े कलेक्शन के साथ ओपनिंग की है फैंस के अंदर फिल्म ‘Gadar 2 ‘ के रिलीज होने से पहले जो क्रेज था वो बरकरार रहा फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कलेक्शन किया अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी हो सकती है फिल्म के फर्स्ट डे 2 लाख 74 हजार टिकट बिके थे और एडवांस बुकिंग भी कुछ कम नहीं थी।

अगर फिल्म  ‘गदर ‘ की बात करें तो सभी को पता है फिल्म ने कितनी बेहतरीन परफॉरमेंस दी थी आज भी लोगों के दिलों में फिल्म है यही वजह है की फिल्म के दूसरे पार्ट का लोगों में इतना क्रेज देखने को मिल रहा है ऐसा कहा जा सकता है कि सिर्फ सनी देओल की ही वजह से नहीं बल्कि फिल्म ‘गदर ‘ की वजह से भी फिल्म ‘Gadar 2 ‘ ने इतनी बेहतरीन ओपनिंग की है हालांकि 2023 में अभी तक रिलीज हुई फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन को देखा जाये तो फिल्म ‘पठान ‘ के बाद दूसरी जबरदस्त ओपनिंग करने वाली फिल्म ‘Gadar 2 ‘ ही है।

OMG 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन –

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG-2 की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया साथ ही ऑडियंस और क्रिटिक्स OMG-2 को भी काफी पसंद कर रहे हैं हालांकि कमाई को देखते हुए फिल्म ‘Gadar 2’ इससे कोसों आगे है , फिल्म ‘OMG 2 ‘ को लेकर बेहद बवाल चल रहा था अनुमान तो ये लगाया जा रहा था कि फिल्म के रिलीज होने पर रोंक लगायी जा सकती थी लेकिन इस तरह का कोई भी फैसला सामने नहीं आया और फिल्म अपने ही टाइम पर रिलीज हुई और  9.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी किया।

अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई कुछ फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ‘सेल्फी ‘ ने  2.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और बॉक्स ऑफिस पर आपदाजनक साबित हुई थी साथ ही 2022 में आयी फिल्म ‘रामसेतु ‘ ने 15.25 करोड़ रूपये की कमाई की थी और वहीं फिल्म ‘रक्षा बंधन’ ने 8.20 करोड़ रुपए व फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने 10.70 करोड़ रुपए का फर्स्ट डे कलेक्शन किया था।

{S.M -Medhaj News }

Read more….Free movie Ticket : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगो को दिखाई जाएगी फ्री फिल्मे

Free movie Ticket : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगो को दिखाई जाएगी फ्री फिल्मे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button