Boxoffice Collection : RRKPK ने पहले हफ्ते में की इतनी कमाई
पहले हफ्ते के आकड़े
निर्माता निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ RRKPK ने 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दिया था। इस फिल्म को लगभग 1 हफ्ते हो गए है रिलीज़ हुए। फिल्म को धीमी शुरुआत मिलने के बावजूद इस फिल्म ने अब तक अपने पहले हफ्ते में अच्छा कलेक्शन कर लिया है। एक हफ्ते में लगभग फिल्म ने वर्ल्डवाइड 147.1 करोड़ की कमाई कर ली है। वही पहले सोमवार को 7.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पहले वीकेंड में इस फिल्म ने लगभग 46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
दर्शको को पसंद आ रही आलिया और रणवीर की जोड़ी
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम RRKPK कहानी दर्शको को खूब भा रही है , और साथ ही इन दोनों की जोड़ी को भी इनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे है। रॉकी और रानी दो लोगो की प्रेम कहानी है , फिल्म में रणवीर रॉकी का किरदार निभा रहे है , तो वही रानी चटर्जी के किरदार में आलिया भट्ट नज़र आ रही है। इन दोनों की जोड़ी दर्शको को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब साबित दिखाई दे रही है। आने वाले वीकेंड पर देखना दिलचस्प होगा की फिल्म कैसा कारोबार करती है।
फिल्म की स्टारकास्ट
डायरेक्टर – करण जोहर
प्रोडूसर – करण जोहर , हीरू जोहर , अपूर्व मेहता
संगीत – प्रीतम
प्रोडक्शन हाउस – धर्मा प्रोडक्शन
आलिया भट्ट – लीड एक्टर (फीमेल)
रणवीर सिंह – लीडर एक्टर (मेल), इन दोनों के अलावा फिल्म में जया बच्चन , शबाना आज़मी , धर्मेंद्र बाकि और कलाकारों को भी आप फिल्म में देख सकते है।