उत्तर प्रदेश / यूपी

हजरतगंज में मोबाइल व्यवसायी पर चली गोली हालत नाजुक

लखनऊ के हजरतगंज में कल देर रात चली गोलिया जहाँ पर एक बदमाश ने पीके मोबाइल संचालक प्रमोद कुमार गुप्ता पर दुकान में घुसकर ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दी। गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास दहशत का माहौल बन गया दहशत में सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान के शटर गिरा दिए। व्यापारी के जबड़े और कंधे पर गोली लगने से वो लहूलुहान हो गया वहाँ के अन्य लोगो ने उसे ट्रामा सेण्टर तक पहुंचाया जहाँ पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रमोद की पत्नी ने पुरानी रंजिस बताते हुए सनी नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में प्रेम प्रसंग को भी वजह बताया जा रहा है फ़िलहाल पुलिस सीसीटीवी से फुटेज खंगाल रही है और सनी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।

सनी ने क्यों की प्रमोद पर फायरिंग

प्रमोद कुमार गुप्ता गोमती नगर में रहता है और उसकी दुकान नरही में पीके मोबाइल एंडीऑड सर्विस सेण्टर के नाम से दुकान है हर दिन की तरह बुधवार की रात करीब 9 बजे प्रमोद अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था तभी अचानक से एक युवक असलाह लेकर दुकान में घुस आया। बदमाश ने दुकान में घुसते ही प्रमोद को ललकारा और उसपर फायरिंग शुरू कर दी पहली गोली प्रमोद के जबड़े पर लगी वह अपने आप को बचाने के लिए दुकान के काउंटर के नीचे छिपने लगा तभी बदमाश ने दूसरी गोली उसके पीठ पर मार दी गोली लगने से प्रमोद खून से लथपथ होकर वही गिर पड़ा। हिम्मत जुटाकर व्यापारी बदमाश को धक्का देते हुए दुकान के बाहर तक ले आया और दोनों के बीच सड़क पर भी झगड़ा हुआ मगर खून के लगातार बहने की वजह से प्रमोद बेहोश होकर वही पर गिर पड़ा। फायरिंग की सूचना स्थानिय लोगो ने पुलिस कंट्रोल को दे दी। जिसपर एडीसीपी मनीष सिंह ,एसपी अरविन्द और हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा मौके पर पहुँच गए। तबतक आरोपी मौका वारदात से फरार हो चूका था।

प्रमोद की पत्नी के सनी नाम के व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है सनी नरही का ही रहने वाला है। शुरुवाती जाँच में फुटेज में सनी की ही पहचान हो रही है जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीम लगाई गयी है जानकारी में आया है की कुछ दिन पहले तक प्रमोद भी नरही में ही रहता था जहां पर एक युवती को लेकर प्रमोद और सनी के बीच विवाद शुरू हुआ था। झगड़ा ज्यादा बढ़ने पर सनी ने बुधवार को व्यापारी प्रमोद की हत्या करने के इरादे से गोलिया चलायी।

प्रमोद के परिवार को कब मिली खबर

प्रमोद के घर में उसकी पत्नी के अलावा उसके दो बेटे सम्राट (14) और अयांश (6) है। प्रमोद पर गोली चलने की खबर प्रीति को स्थानीय लोगो ने फोन पर दी गोली लगने की खबर सुनते हो प्रीति का मोबाइल उसके हाँथ से छूट गया। वह अपने दोनों बेटो को लेकर बदहवास हालत में नरही पहुंची। पुलिस प्रमोद को पहले ही ट्रामा सेंटर ले जा चुकी थी। प्रीति अपनी रिस्तेदारो के साथ ट्रामा सेंटर पहुंची जहाँ पर उसने प्रमोद को खून से लथपथ देख वह बिलख पड़ी रिस्तेदारो ने उसे संभाला। एसीपी अरिवंद कुमार ने देर रात बताया कि आरोपी का सुराग मिला है कुछ जरुरी बिन्दुओ पर पड़ताल की जा रही है जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button