आदिपुरुष की बम्पर एडवांस बुकिंग

माइथोलॉजिकल फिल्म ‘आदिपुरुष’ का जब से ज़िक्र शुरू हुआ है , तबसे ही दर्शक इसके रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे है। फिल्म 16 जून यानी अगले शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन इसके प्रमोशन में लगे हुए है , फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है , केवल भारत ही नहीं ये फिल्म विदेशों में भी छाई हुई है।
इस फिल्म की अभी से लोग एडवांस बुकिंग कराने की तैयारी में है। फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एडवांस बुकिंग की जानकारी दी। साथ ही उनके इस पोस्ट को फिल्म के लीड एक्टर्स ने भी शेयर किया है। दर्शको के लिए बड़ी खबर है की 11 जून 2023 से इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी।
केजीएफ चैप्टर 2 रह गई पीछे
आपको बता दे की विदेश में फिल्म आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है सुपरहिट फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को पीछे छोड़ते हुए इस फिल्म ने सिर्फ 8 लोकेशंस में शानदार एडवांस बुकिंग करते हुए 16 हजार डॉलर की कमाई कर ली है। खबरों की माने तो केजीएफ सिर्फ 6 जगहों पर रिलीज हुई थी जिसने बुकिंग में सिर्फ 2,900 हजार डॉलर ही कमाए थे। फिल्म को लेकर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लोग बेहद उत्साहित नज़र आ रहे है।
आदिपुरुष को लेकर ट्रोलिंग
फिल्म और ट्रोलर्स का पुराना नाता रहा है , जबसे फिल्म को लेकर चर्चाये शुरू हुई है तभी से इस फिल्म को लेकर ट्रोलिंग भी शुरू हो गई है फिर चाहे इसमें एक्टर्स के लुक की बात करे या फिर उनके कपड़ो की या फिर वीएफएक्स किसी न किसी मुद्दे को लेकर इस फिल्म को ट्रोल किया जा रहा है।