26 को है यूपी का बजट, क्या है सरकार की तैयारी जानिए

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट सत्र शुरू होने वाला है। ये बजट सत्र 23 मई से शुरू होकर 31 मई तक चलेगा। योगी सरकार की इसको लेकर तैयारियां जोरो पर है। सदन में ये बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे। बता दे कि विधानसभा को पेपर लेस हो गया है।
आपको बता दे कि 26 मई को सुबह 11:00 बजे ये बजट पेश किया जाएगा। वही 28 और 30 मई को सदन में बजट पर चर्चा होगी। बजट करीब 6 लाख करोड़ तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसमें लोक निर्माण विभाग, कृषि, युवा, रोज़गार, विकास, महिला सभी वर्गों पर फोकस होगा।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि यह बजट उत्तर प्रदेश का चौतरफा विकास करेगा और इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क पर निवेश के बड़े पैमाने हैं। वहीं, यह भी बताया गया कि यह महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण वाला बजट होगा।
आगे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बयान देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा पेपरलेस हो चुकी है। इसके साथ ही विधायकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। सुरेश खन्ना ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 26 तारीख को उत्तर प्रदेश सरकार का बजट पेश होगा और यह जन भावनाओं से जुड़ा होगा।