बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी 1 दिसंबर से कम हो गयी आपके लोन की EMI

सीएसबी बैंक (CSB Bank) ने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। बैंक ने 6 महीने की अवधि वाले लोन पर एमसीएलआर (MCLR) में 0.10 फीसदी की कटौती कर दी है। बैंक ने बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। बैंक ने बताया कि नई ब्याज दरें 1 दिसंबर 2020 से लागू हो जाएंगी। हालांकि एक साल की अवधि वाले लोन के रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक साल के लिए लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए ब्याज दर 9.50 फीसदी ही रहेगी।
इतनी होंगी ब्याज दरें
आपको बता दें एक दिन से लेकर छह माह की अवधि के लोन पर कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दरें 7.70 से 8.50 फीसदी के बीच होंगी।
आइए चेक करें लेटेस्ट रेट्स-
-Overnight MCLR - 7.70% p.a.
-One month MCLR - 7.80% p.a.
-Three month MCLR - 8.10% p.a.
-Six month MCLR - 8.50% p.a.
-One Year MCLR - 9.50% p.a.
कई बैंकों ने रिवाइज किया MCLR
आपको बता दें इससे पहले कई बैंकों ने अपने लोन रेट्स को रिवाइज किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक समेत कई बैंकों नें MCLR को रिवाइज किया है।
बता दें हाल ही में बैंक स्टॉक मार्केट में अपना आईपीओ लेकर आई है। सीएसबी (CSB Bank) के आईपीओ (CSB Bank IPO) में पैसा लगाने वालों को बड़ा मुनाफा हुआ है। शेयर 195 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 275 रुपये पर लिस्ट हुआ है। मतलब साफ है कि निवेशकों को एक शेयर पर 80 रुपये का फायदा हुआ है। आपको बता दें कि इस बैंक को पहले कैथोलिक सीरियन बैंक (Catholic Syrian Bank) के नाम से जाना जाता था। CSB बैंक मुख्यत केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में काफी मजबूत हैं।