EPFO ने पेंशनर्स के लिए एक राहत भरी खबर दी

वृद्धावस्था में बुजुर्गों को सबसे बड़ा सहारा अगर किसी चीज से होता है तो वो है उनकी पेंशन | पेंशन के सहारे वृद्धावस्था का अकेलापन और अन्य समस्याओं का सामना करने का जरिया मिल जाता है लेकिन कई पेंशनधारियों को पेंशन से जुड़ी अनेक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है | आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) ने पेंशनर्स के लिए एक राहत भरी खबर दी है | दरअसल, EPFO ने अपने पेंशनधारकों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण | पत्र (Jeevan Pramaan Patra) जमा करने की समयसीमा 28 फरवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दी है | इससे 35 लाख पेशनभोगियों को लाभ मिलेगा |
गौरतलब है कि EPFO ने देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बुजुर्ग आबादी की सुरक्षा के मद्देनजर पेंशनर्स के लिए बड़ा फैसला लिया है | EPFO द्वारा लिए गए समय सीमा बढ़ाने के फैसले के बाद अब लाखों पेंशनर्स 28 फरवरी 2021 तक अपने जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra-JPP) को जमा कर सकते हैं | आपको बता दें कि पहले पेंशनधारकों को नवंबर से ही जीवित होने का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य था | सभी पेंशनभोगियों को 1 नवंबर तक EPFO कार्यालय में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट करना अनिवार्य था | EPFO की ताजा अपडेट के अनुसार अब पेंशनभोगी अगले साल तक अपना सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं | वर्तमान में एक पेंशनभोगी 30 नवंबर तक किसी भी समय जेपीपी जमा कर सकते हैं, जो जारी होने की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए वैध है |