Gold Price today: आज ये रहा सोने और चांदी का भाव
Medhaj News
5 Jan 21 , 16:42:58
Business & Economy
Viewed : 820 Times

आज 5 जनवरी को देशभर में सोने के भाव में तेजी रही जिसके कारण सोना काफी ऊपर जाकर बंद हुआ। आज की बात करें तो सोने के भाव में ₹175 की बढ़ोतरी हुई जिसके बाद सोना 51367 पर जाकर बंद हुआ। वहीं चांदी की बात करें तो यहां ₹10 महंगी होकर 64012 रुपए प्रति किलो पर खुली।
मार्केट विश्लेषकों का मानना है कि कोरोना के टीके के आने की वजह से बाजार में तेजी है जिसके कारण सोने और चांदी के भाव में नरमी आई है सोने के आज के भाव को देखते हुए अगले 1 साल में सोना 57000 से 60,000 तक भी पहुंच सकता है। विश्लेषकों का मानना है कि लंबी अवधि में सोने में निवेश करना फायदे का सौदा साबित होगा। अमेरिका और चीन के रिश्तो में तल्खी कम होने से बाजार सुधरा है और सोने में ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद कम है।
Like
3
0
3