ट्रांसमिशन, स्मार्ट मीटरिंग से जुड़े उपकरणों के इम्पोर्ट पर नकेल

ट्रांसमिशन लाइन, स्मार्ट मीटरिंग और ग्रिड सुरक्षा से जुड़े प्रोडक्ट का इम्पोर्ट पूरी तरह रोका जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसे इक्विपमेंट चीन के अलावा दूसरे देशों से भी इंपोर्ट नहीं होंगे। Make In India के तहत लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए ऊर्जा मंत्रालय जल्द इसका एलान करेगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि Make In India को बढ़ावा देने के लिए ट्रांसमिशन,पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्रोडक्ट का इंपोर्ट रुकेगा। ग्रिड सुरक्षा से जुड़े प्रोडक्ट के इंपोर्ट पर भी रोक लगेगी।
सूत्रों के मुताबिक इसके लिए ऊर्जा मंत्रालय ने प्रोडक्ट की लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट में ट्रांसमिशन लाइन, सर्किट के प्रोडक्ट,स्मार्ट मीटरिंग,आइसोलेटर के प्रोडक्ट शामिल हैं। इस कवायद के जरिए लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक अगले साल जनवरी में सरकार इसकी घोषणा करेगी। इसके लिए जनवरी में दो चरण की बोली मंगाने की योजना है। ज्यादा इंसेंटिव्स देने वाले राज्यों में मैन्युफैक्चरिंग हब बनेंगे। इस खबर के दम पर आज salzer,indo tech,TRANSFORMERS AND RECTIFIERS,bhel और l&t में अच्छी तेजी देखने को मिली क्योंकि सरकार की इस नीति से इन कंपनियों को सीधेतौर पर फायदा होगा।