KGF Chapter 2 के इस सीन को लेकर जारी हुआ नोटिस

कर्नाटक हेल्थ डिपार्टमेंट ने अभिनेता यश के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी किया है। इसकी वजह KGF Chapter 2 का टीजर है। ये टीजर अभी कुछ दिन पहले ही जारी किया गया था। जिसमें फिल्म में मौजूद हर किसी के किरदार की एक झलक दिखाई गई थी। कुछ दिन में ही टीजर पर ताबड़तोड़ व्यूज आए हैं | इस फिल्म के टीजर पर फिल्माए गए स्मोकिंग सीन को देखने के बाद कर्नाटक हेल्थ डिपार्टमेंट ने अभिनेता यश के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी किया है।
टीजर के एक सीन में दिखाया गया कि यश मशीन गन के लाल गर्म बैरल से सिगरेट जला रहे हैं | इस सीन को लेकर कर्नाटक हेल्थ डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी किया। नोटिस में कहा गया की टीजर और पोस्टर दोनों ही सिगरेट पीने को प्रोत्साहित करते हैं। यह तक की इस टीजर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने की अपील भी की गई। नोटिस में आगे कहा गया कि अगर फिल्म के टीजर या पोस्टर में ऐसा कुछ दिखाया जाता है। तो उसके साथ वॉर्निंग यानी चेतावनी भी जारी करनी चाहिए। धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है' जैसी चेतावनी करना अनिवार्य है। टीजर में ऐसी कोई चेतावनी नहीं दिखाई गई है।
नोटिस में लिखा गया - यश आप एक अच्छे दिल वाले इंसान हो और आपकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। आपके एक्शन ऐसे होने चाहिए, जो युवाओं को गुमराह न करें। हम चाहते हैं कि आप सिगरेट पीने के खिलाफ हमारे अभियान में शामिल हों। ये सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। आपको बता दे कि KGF Chapter 2 फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।