अब बिना नोटिस पीरियड पूरा किए नौकरी छोड़ी तो महंगा पड़ेगा

अब बिना नोटिस पीरियड पूरा किए नौकरी छोड़ने पर आपको कंपनी और सरकार को एक तय रकम देनी होगी। जो कर्मचारी बिना नोटिस पीरियड पूरा किए कंपनी की नौकरी छोड़ेगा उसे कंपनी को तो एक तय रकम देनी ही होगी, साथ ही ऐसे कर्मचारी को सरकार को 18 परसेंट GST भी भरना होगा। गुजरात अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग ने इसे लेकर एक बड़ा फैसला दिया है। ये तब कहा गया जब अथॉरिटी एक केस की सुनवाई कर रही थी, जिसमे अहमदाबाद की कंपनी Amneal Pharmaceuticals के एक कर्मचारी ने एडवांस की मांग की थी। जिसमे कर्मचारी 3 महीने के नोटिस पीरियड को पूरा किए बगैर ही नौकरी छोड़ना चाहता था। इस पर अथॉरिटी ने फैसला किया की अगर कोई कर्मचारी अपॉइंटमेंट लेटर में लिखे गए नोटिस पीरियड पूरा किए बिना नौकरी छोड़ता है तो उसे 18 परसेंट GST देना ही होगा।
कंपनी कर्मचारी के अपॉइंटमेंट लेटर में एक नोटिस पीरियड का जिक्र करती है। जो कि हर पद और ओहदे के हिसाब से अलग अलग होता है। जब कर्मचारी नौकरी छोड़ता है तो उसे उस नोटिस पीरियड तक काम करना होता है, ताकि कंपनी उसके रिप्लेसमेंट का इंतजाम कर सके। अगर कोई कर्मचारी अपने नोटिस पीरियड से कम काम करता है तो कंपनी उससे इसके लिए भुगतान मांगती है।