PNB फिर से देश की दूसरी सबसे बड़ी बैंक बनी

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स इन दोनों बैंकों के विलय की प्रक्रिया पूर्ण हो गई जिसके बाद पंजाब नेशनल बैंक भारतीय स्टेट बैंक के बाद दूसरी सबसे बड़ी बैंक बन गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की PNB ने युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं का आईटी इंटीग्रेशन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इससे पहले नवंबर 2020 मं बैंक ने पहले की ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की सभी शाखाओं का आईटी इंटीग्रेसन पूरा किया था।
PNB ने कम से कम रुकावटों के बलबूते माइग्रेशन के काम को पूरा कर लिया है और अब सभी ग्राहक शाखा, एटीएम और सशक्त डिजिटल चैनलों के विस्तृत नेटवर्क के द्वारा बैंक की सारी सर्विस का आनंद उठा सकते हैं।
देश की दूसरी सबसे बड़ी बैंक बनने पर PNB के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीएच. एस.एस. मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि ये आप सभी के लिए एक महत्वपूर्ण पायदान है जो PNB 2.0 ग्राहकों के बारे में अपनी असीमित वचनबद्धता दर्शाती है। ये डेटा माइग्रेशन हमारे सभी ग्राहकों को एक प्लेटफॉर्म पर लाता है और अखंडित कनेक्टिविटी का अवसर प्रदान करता है। मल्लिकार्जुन ने आगे कहा कि हम अपने सभी ग्राहकों को अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराते रहेंगे।