Reliance की 2020 में एक और डील IMG Worldwide की खरीदेगी हिस्सेदारी

इस बार रिलायंस कंपनी की डील एक अमेरिकी कंपनी की हिस्सेदारी खरीदने की दिशा में आगे बढ़ रही है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अब स्पोर्ट्स बिजनेस पर फोकस बढ़ाते हुए IMG-Reliance ज्वाइंट वेंचर में IMG Worldwide LLC की हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। टीवी 9 में छपी खबर के मुताबिक यह डील करीब 52 करोड़ रुपये में हो रही है।
बता दें कि आईएमजी-रिलायंस लिमिटेड (IMG-R) में IMG Worldwide की 50 फीसदी हिस्सेदारी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज IMG Worldwide LLC के साथ मिलकर (IMG-Reliance) स्पोर्ट मैनेजमेंट बिजनेस का कारोबार करती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि इस डील के पूरा होने के बाद IMG-Reliance पूरी तरह रिलायंस की सब्सिडियरी हो जाएगी। यहां तक कि इस डील के पूरा होने के बाद इस ज्वाइंट वेंचर ब्रांड का नाम भी परिवर्तित कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि IMG Singapore Pte Ltd जो इंटरनेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (International Management Group) की सब्सिडियरी कंपनी है, उसके पास इस ज्वाइंट वेंचर में 50 प्रतिशत हिस्सा है।