ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर विराट के निशाने पर सचिन का यह रिकॉर्ड, इतने रन बनाते ही रच देंगे इतिहास

ऑस्ट्रेलियाई सरज़मी पर भारतीय खिलाडियों पर तेज़ पिच होने के कारण दबाव बढ़ जाता है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला गंवा चुकी है और 2-0 से पीछे चल रही है। कैनबरा में होने वाले तीसरे वनडे में टीम इंडिया की जहां प्रतिष्ठा दांव पर होगी वहीं कप्तान विराट कोहली के लिए एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।
विराट ने दूसरे वनडे में 89 रनों की पारी खेलकर अपने फॉर्म में लौटने का संकेत दे दिया था और अब उनके पास इस मैच में एक बड़ी पारी खेलकर टीम को जिताने के साथ ही सचिन के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका भी होगा। विराट इस मैच में 23 रन बनाते ही वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और सचिन से आगे निकल जाएंगे। कप्तान कोहली अगर इस मैच में 23 रन के आंकड़े को पार कर लेते हैं तो वे 251वें मैच की 242वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे। जबकि सचिन के मामले में उन्होंने 309 मैचों की 300वीं पारियों में यह कीर्तिमान बनाया था।
इसके अलावा विराट की नजर सचिन के एक और रिकॉर्ड पर होगी। विराट अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ शतक लगा चुके हैं और उन्हें सचिन की बराबरी करने के लिए एक शतक की दरकार है। कैनबरा में होने वाले मुकाबले में अगर विराट शतक जड़ देते हैं तो वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन के नौ शतकों की बराबरी कर लेंगे।