शेयर बाजारों की बुधवार को शुरुआत सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाली रही

शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआत अच्छी रही, सेंसेक्स 50 हजार के करीब पहुंच गया | वही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स लगभग 250 अंक की बढ़त के साथ 49,763.93 अंक पर खुला | इस तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.35 अंक की मजबूती के साथ 14,639.80 अंक पर खुला | कारोबारी दिन में सेंसेक्स 49,795.19 अंक और निफ्टी 14,653.35 अंक तक पहुंचा | अब तीसरी तिमाही के परिणामों को लेकर भी बाजार काफी उम्मीद से भरा है |
आपको बता दे भारतीय एयरटेल का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा | इसका शेयर 3.79% तक चढ़ा | बैंकिंग, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, दूरसंचार और वाहन क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में भी बढ़त देखी गयी | इसके साथ - साथ आईटी के अलावा अन्य सभी सेक्टर हरे निशान में हैं | वही निफ़्टी में बढ़ने वाले शेयर बीपीसीएल, भारती एयरटेल, आईओसी, एनटीपीसी और ओनएजीसी रहे |
इसके अलावा ओएनजीसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा के शेयर लाभ में रहे | वही इंफोसिस, सनफार्मा, डॉक्टर रेड्डीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीस और टीसीएस के शेयर में गिरावट रही | सबसे अधिक नुकसान में टाइटन के शेयर रहे |