पटरी दुकानदारों को लाभान्वित करने के मद्देनजर लगाया गया शिविर
लालगंज रायबरेली। नगर पंचायत सभागार में गुरुवार को स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें आपूर्ति विभाग व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिविर लगाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए स्वनिधि के तहत ऋण लेने वाले रेहड़ी पटरी दुकानदारों का आवेदन भी लिया गया।
सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसडीएम अजीत प्रताप सिंह में दुकानदारों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि लोन लेकर समय से जमा करना चाहिए।
क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक पारसनाथ पाल व आपूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार ने राशन कार्ड से संबंधित जानकारी देते हुए फोर्टीफाइड चावल को लेकर आने वाले लोगों को जागरूक किया और कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पौष्टिकता बढ़ाने के उद्देश्य से साधारण के बजाय फोलिक एसिड व विटामिन युक्त फोर्टीफाइड चावल उपलब्ध करा रही है।