राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी
AKTU में 10 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 10 छात्रों का चयन प्रतिष्ठित कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट के जरिये हुआ है। कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से सी एंड एस इलेक्टिक कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया। जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के बीटेक मैकेनिकल, इलेक्टिकल, और इलेक्टॉनिक छात्रों ने हिस्सा लिया।
चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी ने परिणाम जारी किया। इस कैंपस प्लेसमेंट में 10 छात्रों का चयन ग्रेजुएट इंजीनियर टेनी के पद पर 3 लाख रूपये सालाना के पैकेज पर हुआ है। कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने चयनित छात्रों को शुभकामना देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।