कैरी ऑन जट्टा 3 : पंजाबी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तोडा रिकॉर्ड ,ओपनिंग डे पर कमाई 4.50 करोड़
सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.50 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है फिल्म ने मात्र 2 दिन में 8 करोड़ 15 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है साथ ही ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म का रिकॉर्ड जीत लिया है फिल्म के निर्देशक स्मीप कांग हैं।
पंजाबी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ में सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल के साथ -साथ शिंदा ग्रेवाल ,गुरप्रीत घुग्गी ,कविता कौशिक और बिन्नू ढिल्लों भी हैं जानकारी के अनुसार फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ ने ओपनिंग डे ही लगभग 4.50 करोड़ रूपये कमाये हैं ये कमाई किसी भी पंजाबी फिल्म की दोगुनी कमाई है फिल्म के दूसरे दिन की कमाई का कलेक्शन भी लगभग 3.60 करोड़ रूपये रहा।
फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ गुरुवार 29 जून को रिलीज हुई थी फिल्म ने पंजाब के साथ -साथ उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी बेहतरीन परफॉर्म कर रही है फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ कार्तिक और कियारा की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा ‘ से बेहद ही अच्छा परफॉर्म कर रही है साल 2012 में फ्रेंचाइजी की ‘कैरी ऑन जट्टा’ फिल्म का फर्स्ट पार्ट आया था और फिल्म का सेकंड पार्ट 2018 में व थर्ड पार्ट 2023 में रिलीज हुआ है।
{S.M -Medhaj News }