भारत

छत्रपति शिवाजी ने हमेशा भारत की एकता और अखंडता को रखा सर्वोपरि: शिवाजी के 350वें राज्याभिषेक दिवस पर PM मोदी

छत्रपति शिवाजी महाराज के 350वें राज्याभिषेक दिवस पर महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में आयोजित किये गए कार्यक्रम को वीडियो सन्देश के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने हमेशा भारत की एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखा उन्होंने कहा कि आज का एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन में छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों का ही प्रतिबिंब देखा जा सकता है, इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहे।

शिवाजी ने जनमानस में विश्वास पैदा किया कि स्वयं का राज संभव है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सैकड़ों वर्षों की गुलामी और आक्रमणों ने देशवासियों से उनका आत्मविश्वास छीन लिया था, आक्रांताओं के शोषण और गरीबी ने समाज को कमजोर कर दिया था, उन्होंने कहा कि हमारे सांस्कृतिक केंद्रों पर हमला करके लोगों का मनोबल तोड़ने की कोशिश की गई ऐसे समय में लोगों में आत्म विश्वास जगाना एक कठिन कार्य था लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज ने ना सिर्फ आक्रमणकारियों का मुकाबला किया बल्कि जनमानस में ये विश्वास भी पैदा किया कि स्वयं का राज संभव है।

छत्रपति शिवाजी शौर्य के लिए जाने जाते हैं और सुशासन के लिए भी
प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का व्यक्तित्व अद्भुत था उन्होंने स्वराज के साथ सुराज को भी स्थापित किया, वे अपने शौर्य के लिए भी जाने जाते हैं और सुशासन के लिए भी, प्रधानमंत्री ने कहा कि शिवाजी ने छोटी सी उम्र में किलों को जीतकर व शत्रुओं को हराकर अपने सैन्य नेतृत्व का परिचय दे दिया था।

छत्रपति शिवाजी का प्रबंध कौशल आज भी सबको देता है प्रेरणा
PM मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी के व्यक्तित्व के इतने पहलू हैं कि वे किसी न किसी रूप में हमें अवश्य प्रभावित करते हैं, उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी का प्रबंध कौशल आज भी सबको प्रेरणा देता है उनके बनाये गए जलदुर्ग आज भी समुद्र के बीच तेज लहरों में ज्वार भाटा के थपेड़ों में शान से खड़े हैं, उनकी जल प्रबंधन से जुडी व्यवस्थाएं विशेषज्ञों को हैरत में डाल देती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button