मेडल, शील्ड और सर्टिफिकेट पाकर सम्मानित हुए बाल वैज्ञानिक

सिरौलीगौसपुर बाराबकी सुन्दर लाल इण्टर कालेज औरेला सैदनपुर में डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन के सौजन्य से बाल विज्ञान मेला का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के कई विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग कर विज्ञान माडल प्रस्तुत किए। मेला में मुख्य अतिथि के रूप में तहसील सिरौलीगौसपुर के तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार की उपस्थिति में निर्णायक मंडल, विज्ञान के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक आशुतोष आनंद अवस्थी, रवींद्र गुप्ता, अकील अहमद ने संयुक्त रूप से बच्चों के माडलों का सतत एवं निष्पक्ष मूल्याकन कर भविष्योन्मुखी शीर्ष 10 प्रोजेक्टों का अंतिम रूप से चयन किया।
जिसमे प्रॉजेक्ट एटी एक्सीडेंटल आईलिक बनाने के लिए अर्निका ग्रुप को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान सोलर ट्रैक्टर आदित्य ग्रुप और तीसरा स्थान सोलर पैनल स्मार्ट सिटी आशिया ग्रुप को प्राप्त हुआ। मेला में नेतृत्व कर रहे डॉक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि विज्ञान मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य गावों के बच्चों की प्रतिभा को निखारना है।
मेला में उपस्थित पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, प्रबंधक राकेश कुमार दीक्षित, प्रधानाचार्य राज कुमार यादव, डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन सदस्य उत्कर्ष सिंह राजावत, मोहम्मद उजैर, पंकज शर्मा, लायकराम नूरी खातून, प्रगति सिंह, जोहा जावेद मौजूद रहे अतिथियों में सैफ हबीबुल्ला, नसीम खान, ज्योत्सना हबीबुल्ला, फैजान खान ने विजेता बाल वैज्ञानिकों को मेडल पहनाकर शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मेला में विद्यालय व्यवस्थापक आदित्य दीक्षित द्वारा पत्रकारिता दिवस पर उपस्थित सभी पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।