पिछले चार साल से चीन कर रहा है अमेरिका की जासूसी, रिपोर्ट आने के बाद मचा बवाल
अमेरिका में रविवार को एक रिपोट सामने आई है जिसमे कहा गया है कि चीन ने अमेरिका के पडोसी तथा कैरिबियाई देश क्यूबा में पिछले चार वर्ष से सैन्य खुफिया अड्डा बना रहा है, रिपोर्ट के आने से अमेरिका में इस घटना के कारण घमासान मच गया है।
चीन की साजिश क्यूबा से रखेगा अमेरिका पर नजर
चार वर्षों तक अमेरिका इस घटना को नकारता रहा लेकिन अब चीन से निपटने के लिए हर संभव तैयारियां कर रहा है वहीं अमेरिकी प्रसाशन के एक अधिकारी की तरफ से कहा गया कि अमेरिका के दुश्मन देश क्यूबा का इस्तेमाल चीन जासूसी के लिए कर रहा है, इसमें कोई शक नहीं कि चीन की साजिश क्यूबा की जमीन से अमेरिका पर नजर रखने की है।
क्यूबा ने बताया भ्रामक रिपोट
क्यूबा अमेरिका से सिर्फ 160 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ऐसे में चीन का क्यूबा में अपना खूफिया सैन्य अड्डा बनाना अमेरिका के लिए अच्छा नहीं है, हांलांकि क्यूबा ने इस रिपोर्ट को भ्रामक तथा निराधार बताया है।
क्यूबा और चीन ने मिलिट्री इंटेलिजेंस शेयरिंग के लिए किया समझौता
एक अमेरिकी अख़बार में कहा गया कि चीन तथा क्यूबा ने एक समझौता किया जिसके तहत वे सैन्य खुफिया जानकारी साझा करेंगे इसी कारण चीन क्यूबा में स्पाय बेस बना रहा है, ये कार्य इतने गुप्त तरीके से किया गया कि अमेरिका को इसका पता तक भी नहीं चला।
ताइवान मुद्दे पर अमेरिका और चीन आमने सामने
चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तथा वह अपने आपको और बड़ा बनाने के लिए नए-नए कारनामे करता रहता है ऐसे में वह ताइवान को भी सैन्य ताकत से चाइना में मिलाने की कोशिश करता है पिछले वर्ष अमेरिका ने कहा था कि यदि वह ताइवान पर हमला करता है तो अमेरिका भी सैन्य कार्यवाई करेगा।