
कबाड़ी की दुकान पर एक आदमी गया और उसने
अपनी बाँसुरी दिखाते हुए पूछा :- भाई साहब इसका कितना दोगे मुझे?
कबाड़ी वाला :- साहब मैं इस टूटी हुई बाँसुरी का तो केवल बीस रुपया दूंगा!!
बाँसुरी वाला आदमी :- बस केवल बीस रुपये!!
मुझे तो इसको बजाना बन्द करने के लिए मेरी पड़ोसिन मुझे 100 रुपए दे रही है।
******************************************************************************
मैडम बच्चों से :- बच्चों बताओ सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है?
बंटी:- मैडम जी, हमारी किताबों में।
मैडम :- वो कैसे?
बंटी:- क्योंकि जब भी हम बच्चे किताबें खोलते है तो सबको नींद आ जाती है।
*****************************************************************************
अध्यापक छोटू से पूछते है:- छोटू कोई ऐसी जगह का नाम बतायो मुझे,
जहाँ पर तुम्हारे आस-पास बहुत सारे लोग है,
फिर भी तुम वहाँ पर अपने आप को अकेला महसूस कर रहे हो?
छोटू:- सर जी, परीक्षा कक्ष।
अध्यापक :- बेहोश।
*****************************************************************************
पुलिस एक लेडीज़ से :- आपके पति कैसे मरे?
महिला:- जी, वो जहर खा कर।
पुलिस :- जहर खा कर, तो फिर इनके शरीर पर इतने सारे चोट के निशान कैसे है?
लेडीज़ :- जी, वो जहर खाने से मना कर रहे थे…
*****************************************************************************
महिला बीमार थी तो इसका पति उसको डॉक्टर की दुकान पर लेकर गया,
डॉक्टर ने महिला के मुंह में थर्मामीटर रख दिया और बोलै
कुछ देर मुंह बंद रखना।
अपनी पत्नी को 10 मिनट चुप देख कर पति ने
डॉक्टर से पूछा ही लिया :- डॉक्टर साहब, ये जादुई चीज मुझे भी चाहिए
वैसे कितने की आती है।