
साहिब मेरी बीवी गुम हो गयी है मैं क्या करूँ?
पोस्ट मास्टर: अंधे यह पोस्ट ऑफिस है,
पुलिस स्टेशन जा इधर क्यों आया है?
पति: माफ़ कीजियेगा साहिब,
ख़ुशी के मारे समझ नहीं आ रहा
किधर जाऊं….!!
………………………………………………………………………………
मायके से पत्नी का फोन आया
पत्नी: आपके बिना जी नहीं लगता है
पति: अरे पगली Zee नहीं लगता तो,
Star और Sony लगा कर देख लिया कर,
वो भी अच्छे चैनल है..।
………………………………………………………………………..
बीवी सुनो जी आज ऑफिस से जल्दी आ
जाना मूवी देखने चलेंगे
पति: नहीं आया तो !!!
बीवी: अगर टाइम से आये तो बीजेपी के चुनाव चिन्ह से स्वागत करुँगी।
और देर करी, तो फिर, कांग्रेस के चुनाव चिन्ह से..!
और ज्यादा देर करी तो फिर…
केजरीवाल का
चुनाव चिन्ह दरवाजे के पीछे रखा है… ध्यान रहे…!
…………………………………………………………………………………..
एक दिन समुन्दर किनारे दारु पीकर टुन खड़ा था..!
लहरें उसके पैरों को छू रही थी
अचानक वह बोल पड़ा….
देखो समुन्दर भाई ! अब तुम कितने भी
पैर पकड़ो, मैं अपनी बीवी को वापिस
लेने वाला नहीं हूँ तुम्हारी गलती थी
अब तुम ही निपटो…..!!