शुरू होगा माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी लखनऊ पीसी श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत माटीकला व शिल्पकला का कार्य कर रहे व्यक्तियों को दैनिक उपयोग, सजावटी वस्तुए खिलौने एवं मूर्तिया, चित्रकारी नक्कासी आदि का कार्य करते हुए मिट्टी के उत्पादों को और अच्छे तरीके से बनाने तथा उनका बढ़िया प्रदर्शन करने हेतु 15 दिवसीय एवं 7 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का प्राविधान है इस अवधि में सभी प्रशिक्षार्थियों को रहने खाने तथा मानदेय की व्यवस्था सम्बन्धित प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा की जाती है।
सम्बन्धित लाभार्थियों को माटीकला उद्योग व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अपना उद्यम व्यवसाय स्थापित एवं संचालित करने हेतु सात दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया माटीकला पुरस्कार योजना माटीकला पुरस्कार योजना के तहत मण्डल स्तर एवं राज्य स्तर पर कम पूजी में अधिक उत्पादन, बिकी एवं रोजगार प्रदान करने वाले अच्छे कामगारों व शिल्पियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाता है। उपरोक्त के अतिरिक्त योजनान्तर्गत अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय जिसका पता निम्नवत है में सम्पर्क करने का कष्ट करें। कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, 8 कैन्ट रोड, कैसरबाग लखनऊ।