राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी

मिर्जापुर में गरजे CM YOGI, कहा- जिन्होंने पानी को तरसाया आप उन्हें वोट के लिये तरसाइये

CM Yogi: निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की तोबड़तोड़ जनसभाएं जारी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा कि, मैं आप लोगों का आभार व्यक्त करता हूं कि आपने हमारा साथ दिया। मिर्जापुर में पेयजल की समस्या जल्द दूर होगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गरीबों के लिए काम किया है। उन्होंने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि, जिन लोगों ने आपको पानी के लिए तरसाया आप उन्हें एक-एक वोट के लिए तरसाइए’।

सपा-बसपा का सूपड़ा साफ होना तय- सीएम

सीएम योगी ने अपने बयान में आगे कहा कि ये लोग परिवारवादी सोच के लोग हैं, इन्हें विकास से मतलब नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सपा-बसपा का सूपड़ा तो साफ होना ही है। इसलिए उन्होंने खुद को प्रचार से भी दूर कर रखा है। सीएम ने बोलते हुए आगे कहा कि, पहले युवाओं के हाथ में तमंचे हुआ करते थे लेकिन आज टेबलेट नजर आता है। हमारी सरकार ने दो करोड़ युवाओं को टेबलेट देने का लक्ष्य रखा है। 

बहन-बेटियों को कई किलोमीटर से पानी नहीं लाना पड़ेगा

सीएम ने अपने बयान में आगे बोलते हुए कहा कि गर्मियों में मिर्जापुर में टैंकर से पानी की सप्लाई होती थी। बहन, बेटियों को कई किलोमीटर पैदल चलकर सिर पर घड़ा रखकर पानी लाना पड़ता था। अब बेटियों को दो-चार आठ किलोमीटर का सफर नहीं करना होगा। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि, सरकार जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर शुद्ध जल पहुंचाने का काम करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना पर तेजी से काम चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button