सीएम योगी की आज मिर्जापुर में जनसभा, प्रत्याशियों को देंगे जीत का मंत्र

उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ का आज मिर्जापुर दौरा है। सीएम छानबे विधानसभा सीट के उप चुनाव लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। दिन में करीब 12:45 पर सीएम योगी आदित्यनाथ लालगंज पहुंचेंगे। दोपहर 12:50 से 1:30 बजे तक अपना दल एस प्रत्याशी रिंकी कोल के लिए उपरौधा इंटर कॉलेज लालगंज में लोगों को संबोधित करेंगे। वहीं सीएम योगी करीब 2 बजे अयोध्या के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। मुख्यमंत्री, एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है। मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर जिले में रूट डायवर्जन भी किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के साथ अन्य मंत्री और विधायक मंच पर मौजूद रहेंगे।