सीएम योगी की ताबड़तोड़ जनसभाएं, विपक्षी दलों पर जमकर साधा निशाना

नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होना है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। सीएम योगी ने अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर और बरेली में लोगों को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। साथ ही रविवार को चुनाव प्रचार को लेकर हुई जनसभा में बीजेपी के कार्यों का उल्लेख किया। सीएम ने छह वर्ष में प्रदेश सरकार के कार्यों की बदौलत वोट रूपी हथियार में आमजन के साथ की मांग की।
उत्तर प्रदेश के दंगों पर ताला लगाने का काम किया: सीएम
अलीगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा कि डबल इंजन की सरकार ने अलीगढ़ के ताले का सही इस्तेमाल करके उत्तर प्रदेश के दंगों पर ताला लगाने का काम किया है, जिससे पूरा प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है। अलीगढ़ में हमने जमीन की व्यवस्था करते हुए देश की स्वाधीनता में अग्रणी पंक्ति में चलने वाले महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण का काम शुरू कर दिया है। अलीगढ़ ताला नगरी के रूप में दुनिया में विख्यात है। सीएम योगी ने कहा कि अलीगढ़ के एयरपोर्ट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ एमओयू हो चुका है। हम इसे वायु सेवा के साथ जोड़ने वाले हैं और एयरपोर्ट का एक्सटेंशन हो, इसके लिए 700 करोड़ पहले ही जारी किए जा चुके हैं। दशकों से हो रही ट्रांसपोर्टनगर की मांग पर तेजी से काम हो रहा है। सीएम योगी ने बदायूं में भी जनसभा को संबोधित किया।
बेहतर कानून व्यवस्था यूपी की पहचान: मुख्यमंत्री योगी
बदायूं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुदृढ़ कानून व्यवस्था आज उत्तर प्रदेश की पहचान बन चुकी है। 6 वर्ष पहले परिवारवादी दल युवाओं के हाथों में तमंचा पकड़ाते थे। वहीं हमारी सरकार युवाओं के हाथ में टैबलेट देने का काम कर रही है। हम उत्तर प्रदेश के युवाओं के टैलेंट को टेक्नोलॉजी और ट्रेनिंग के साथ जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि यूपी तेजी के साथ भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बन रहा है। उन्होंने बदायूं के विकास को भी गिनाया।
शाहजहांपुर बलिदान की भूमि- सीएम योगी
शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शाहजहांपुर की भूमि बलिदानी है। यहां क्रांतिकारियों की फौज खड़ी करने वाले पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह जैसे महान क्रांतिकारी हुए हैं। देश और प्रदेश को अपनी विचारधारा से सेवा करने वाले सेठ किशनचंद, जितेंद्र प्रसाद रहे हैं। वह अपनी माटी के प्रति आत्मीयता से जुड़े रहे। सीएम ने कहा कि जिन लोगों के कारनामों से प्रदेश की जनता ऊब चुकी थी। ऐसे लोगों को तिलांजलि देकर अर्चना वर्मा ने विकास का साथ देने वाली पार्टी का दामन थामा है। अब उनका प्रत्यावेदन आपकी अदालत में है। मुख्यमंत्री ने अपने बयान में आगे कहा कि हम प्रदेश में कोई भी योजना शुरू करते हैं, खन्ना जी उसे शाहजहांपुर ले आते हैं। शाहजहांपुर को पहले उन्होंने नगर निगम बनवाया। इसके बाद जनपद को स्टेट स्मार्ट सिटी योजना में शामिल कराया। गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा। हनुमत धाम में रोपवे की सुविधा करवा रहे हैं। शाहजहांपुर में हनुमत धाम के बाद अब शहीद संग्रहालय का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद शाहजहांपुर के आसपास सिक्स लेन और फोर लेन सड़कों का जाल बिछा रहे हैं। बाईपास बना रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली में भी जनसभा को संबोधित किया।