Congratulations : विवाह के बंधन में बंधे करण देओल -द्रिशा आचार्य ,परिवार से नए जोड़े ने लिया आशीर्वाद

बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी गर्ल फ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं करण और द्रिशा आचार्य को अपना ऑफिसियल हसबैंड वाइफ वाला टैग मिल गया है कपल अपनी शादी के ऑउटफिट में काफी बेहतरीन लग रहे थे ,दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गयी हैं।
18 जून को करण देओल और उनकी गर्ल फ्रेंड द्रिशा आचार्य एक दूजे के हो गए हैं उन्होंने परिवार की मौजूदगी में एक दूसरे से शादी की है द्रिशा आचार्य देओल परिवार की बहु बन गयी हैं द्रिशा ने डांस करते हुए मंडप पर एंट्री मारी ,उनका ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है और उनका ये इनर वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
रेड लहंगे में दुल्हन बनीं द्रिशा बहुत ही खूबसूरत लग रहीं हैं ,कपल की पहली वायरल तस्वीर में द्रिशा – करण देओल मंडप पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं वहीं करण ने भी क्रीम कलर की शेरवानी और मैचिंग पगड़ी पहनी हुई है करण देओल दूल्हे के ऑउटफिट में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे हैं इन कपल की जोड़ी एकदम ही मेड फॉर ईच अदर लग रही है।
दादा धर्मेंद्र भी पोते के बारात में झूमते हुए नजर आये और दूल्हे की मम्मी पूजा देओल, पापा सनी देओल भी बेहतरीन लुक में नजर आये ,पूजा देओल ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी हुई है जिसमें ग्रीन लहंगे के साथ उन्होंने शॉर्ट कुर्ती ,मैचिंग दुपट्टा भी पहना हुआ है और सनी देओल भी वाइट कुर्ते और चूड़ीदार पजामा पहने और लाइट ग्रीन कोट में रेड पगड़ी लगाये हुये नजर आये।
{S.M -Medhaj News }