राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी

ग्लास म्यूजियम एवं टूरिज्म क्राफ्ट सेंटर के निर्माण से कॉच उत्पादों की बिक्री, ब्राण्डिंग एवं मार्केटिंग को मिलेगा बढ़ावा – जयवीर सिंह

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सुहागनगरी फिरोजाबाद में कॉच उद्योग विकास केन्द्र परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा एक ग्लास म्यूजियम एवं टूरिज्म क्राफ्ट सेंटर की स्थापना के लिए भूमि एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र अपर सचिव एवं विकास आयुक्त एमएसएमई उद्यम मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से दिलाने हेतु मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन से पहल करने का आग्रह किया है।

मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन दुर्गाशंकर मिश्र को 18 सितम्बर, 2023 को लिखे गये पत्र में पर्यटन मंत्री ने कहा है कि ग्लास म्यूजियम तथा टूरिज्म क्राफ्ट सेंटर की स्थापना हेतु फिरोजाबाद के तत्कालीन जिलाधिकारी रविरंजन तथा मौजूदा जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने फिरोजाबाद में पर्यटन गतिविधियों के विस्तार एवं परम्परागत कॉच उद्योग/शिल्प को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया था। किन्तु अभी तक एनओसी एवं सहमति प्राप्त नहीं हुई है।

मंत्री जयवीर सिंह ने यह भी अवगत कराया है कि सुहागनगरी फिरोजाबाद की शीशे के सामान निर्माण तथा परम्परागत कॉच उद्योग के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है। इस जनपद से कॉच से निर्मित विभिन्न उत्पाद विश्व के अनेक देशों में निर्यात किये जाते हैं। कॉच शिल्पियों की शिल्प कला का प्रदर्शन तथा उत्पादों का सजीव निर्माण पर्यटकों को आकर्षित करता है। इसलिए इन उत्पादों की बिक्री, ब्राण्डिंग एवं मार्केटिंग के लिए प्रस्तावित केन्द्र का निर्माण कराने के लिए पर्यटन विभाग की कार्ययोजना में शामिल किया गया है। इसके लिए जिला उद्योग केन्द्र की खाली पड़ी भूमि चिन्हित की गयी है।

पर्यटन मंत्री ने मुख्य सचिव को फिरोजाबाद के जिलाधिकारियों द्वारा इस संबंध में लिखे गये अनुरोध पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि इस भूमि पर निर्माण हेतु सहमति के लिए जिलाधिकारी फिरोजाबाद द्वारा दो पत्र प्रेषित किये गये हैं, लेकिन अभी तक सहमति न मिलने कार्ययोजना स्वीकृति के लगभग छः माह व्यतीत हो चुके हैं। वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर कार्ययोजना की अवधि स्वतः समाप्त होने पर धनराशि समर्पित हो जायेगी। उन्होंने कहा है कि इस महत्वाकांक्षी सेंटर के निर्माण की योजना को धरातल पर उतारने के लिए अपने स्तर से व्यक्तिगत रूचि लेकर सकारात्मक कार्यवाही कराये जाने का कष्ट करें।

मंत्री जयवीर सिंह ने मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन दुर्गाशंकर मिश्र से जिला उद्योग केन्द्र फिरोजाबाद स्थित कॉच उद्योग विकास केन्द्र परिसर में पर्यटन विभाग का ग्लास म्यूजियम एवं टूरिज्म क्राफ्ट सेंटर की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए अनापत्ति तथा सहमति दिलाने हेतु डा0 रजनीश, आईएएस अपर सचिव एवं विकास आयुक्त एमएसएमई उद्यम मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से अपने स्तर से रूचि लेने की अपेक्षा की है। इस केन्द्र के स्थापना से कॉच उद्योग तथा शिल्पियों को बढ़ावा मिलेगा। इससे रोजगार सृजन के साथ ही राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button