Corona in UP: कोरोना को लेकर यूपी से राहत की खबर!, 49 दिन बाद 100 से कम मिले केस

Corona in UP: अभी हाल ही में देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों के मन में भय का माहौल पैदा कर दिया था। लेकिन, अब इसको लेकर उत्तर प्रदेश से कुछ राहत की खबर सामने आ रही है। देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में करीब 49 दिनों के बाद 100 से कम कोरोना संक्रमित मिले हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में सोमवार को 62 नए मरीज मिले। जो कि कुछ राहत की बात है।
161 लोग कोरोना मुक्त
इनमें गौतमबुद्धनगर के दस, लखनऊ व मिर्जापुर के आठ-आठ, कासगंज के छह, पीलीभीत व अमरोहा के चार-चार, जौनपुर, बुलंदशहर व सहारनपुर के तीन-तीन, गाजियाबाद के दो और मेरठ का एक मरीज शामिल हैं। अच्छी बात ये है कि 161 लोग कोरोना मुक्त भी हुए हैं।
वहीं अगर एक्टिव केस की बात करें तो, प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 1,212 है। वहीं गत 20 मार्च को प्रदेश में 103 मरीज मिले थे। इसके बाद मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा था। हालत यह थी कि 19 अप्रैल को एक साथ 900 मरीज मिले थे। जबकि इसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिली।