कच्चे तेल के दाम आज फिर घटे, जानें पेट्रोल डीजल के रेट

ग्लोबल मार्केट में कुछ समय से कच्चे तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। ब्रेंट क्रूड कई दिनों से 75 डॉलर के नीचे ही चल रहा है। इस बीच सोमवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।
कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में खास उछाल नहीं दिख रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव हटकर 73.55 डॉलर प्रति बैरल हो चुका है। डब्ल्यूटीआई का रेट भी आज घटने के साथ 69.47 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है। 21 मई 2022 को केंद्र की मोदी सरकार ने वाहन ईंधन (पेट्रोल-डीजल) पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी जिसके बाद तेल की कीमतों में कुछ गिरावट देखने को मिली थी। इससे कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं, जिससे कंज्यूमर्स को बड़ी राहत मिली है। पिछले कई महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता का दौर भी देखने को मिल रहा है।
पेट्रोल डीजल के रेट
दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर