आज फिर बढे कच्चे तेल के दाम, जानें अपने शहर में पेट्रोल डीजल के रेट

देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 09 सितम्बर 2023 के लिए पेट्रोल और डीजल के जो ताजा भाव को जारी किये है। उसके अनुसार पेट्रोल और डीजल के दामों में आज कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। जबकि कच्चे तेल के भाव में लगातार पिछले कई दिनों से बढ़त देखने को मिल रही है। पिछले चार महीने से अब तक कच्चे तेल में लगभग 18 डालर प्रति बैरल को बढ़त हो चुकी है।
कच्चे तेल के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज 09 सितम्बर को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 90.60 डॉलर प्रति बैरल है, वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 87.51 डॉलर प्रति बैरल पर है। इसप्रकार पिछले केवल 6 महीने में ही कच्चे तेल के दाम लगभग 20 डालर प्रति बैरल बढ़ गई है। इसके बावजूद भी केंद्र सरकार ने भारतीय बाजार में पेट्रोल डीजल के दाम में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है। क्योंकि भारत सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम को फ्रीज कर दिया है। बता दें कि 22 मई के बाद से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आगे भी पेट्रोल और डीजल को लेकर राहत मिलती रहेगी ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है,और न ही इस विषय को लेकर सरकार की तरफ से कोई संकेत दिया गया है।
आज का पेट्रोल डीजल रेट
दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर