
एक 15 साल का बच्चा क़ब्रस्थान में एक कबर के ऊपर अकेला बैठा गाना गा रहा था।
तभी वहाँ से एक बुड्डा आदमी निकल रहा था, तो उसने पूछा बेटा तुम यहां अकेले क्यों बैठे हो,
और तुम्हे ऐसी जगह बैठ कर डर नहीं लगता है ?
तो उस बच्चे ने कहा कि डर कैसा….
बाबा जी, आजकल कब्र में गर्मी बहुत ज्यादा लग रही थी
तो थोड़ी देर बाहर की हवा लेने बाहर आके बैठ गया।
……………………………………………………………………………………………………….
मैडम :- सुनो लड़को, अगर कोई भी लड़का गलती से
भी गर्ल्स हास्टल की तरफ मुझे दिख गया तो मैं 200/-
फाइन करुँगी…!
अगर वह दूसरी बार भी गया तो 400/- फाइन करुँगी औऱ
तीसरी बार गया तो सीधा 1000/- का फाइन लगेगा…!
चिंटू :- मैडम जी ! अगर हमने पुरे मंथली का पास बनवाना हो,
तो कितने रूपये लगेंगे…!
…………………………………………………………………………………………
एक महिला ने संडे वाले दिन airtel के customer care पर call करके बहुत गुस्साते हुए बोली
कि भाई साहब आपका पिछले 5 घंटे से आपकी company का
internet बिल्कुल भी नहीं चल रहा है जिससे में अपनी tiktok की
video भी नही बना पा रही हूँ, तो बताइये मैं क्या करूँ..??
तो उस customer care वाले ने दिल को छू देने वाली बात बोल दी ..
“बहनजी, तब तक आप घर का थोडा बहुत काम ही कर लो “
…………………………………………………………………………………………………………………………
सास- दुल्हे से :-बेटा ये बाराती इतनी ख़ुशी में और ये पागलो की तरह
ये जमीन पर लेट-लेट कर क्यों नाच रहे है,
दूल्हा-सास से :- क्योंकि मैंने इनको कहा है,
कि दहेज के पैसे से में आप सब का पूरा पुराना उधार आज तक का चुका दूंगा