गुजरात के तट से आज टकराएगा बिपरजॉय चक्रवात !

पिछले कई दिनों से बिपर्जय तूफ़ान चर्चा में बना हुआ है मौसम विभाग का कहना है कि आज शाम को यह गुजरात के जखाऊ बंदरगाह से टकराएगा टकराने पर इसकी रफ़्तार 150 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है सतर्कता बरतते हुए NDRF की टीम पहले से ही गुजरात , महाराष्ट्र , दादरा नगर हवेली और दमन दिउ पर तैनात हो गयी ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके।
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज शाम गुजरात के तट से टकराएगा। तूफान कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह पर लैंडफॉल करेगा। अनुमान है राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के उप महानिरीक्षक (अभियान) मोहसिन शहीदी के मुताबिक पिछले 2 दिनों के अंदर गुजरात के तटीय इलाकों से 74 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। अनुमान है कि तूफान के चलते 8 जिलों के 442 निचले गांव बाढ़-बारिश से प्रभावित हो सकते हैं।
अकेले कच्छ में करीब 34,300 लोगों को निकाला गया है। इसके बाद जामनगर में 10,000, मोरबी में 9,243, राजकोट में 6,089, देवभूमि द्वारका में 5,035, जूनागढ़ में 4,604, पोरबंदर जिले में 3,469, गिर सोमनाथ जिले में 1,605, लोगों को शिफ्ट किया गया है।
गुजरात में NDRF की 18 टीमें सक्रिय
तूफ़ान का सामना करने के लिए महाराष्ट्र और गुजरात में पहले से ही NDRF की टीमें सक्रिय है अकेले गुजरात में 18 टीमें सक्रिय है तथा एक टीम दादरा नगर हवेली में तैनात रहेंगी।
महारष्ट्र में NDRF की 14 टीमें सक्रिय
महारष्ट्र की बात करे तो NDRF की 14 टीमें तैनात है जिसमे अकेले 5 टीम मुंबई में तथा बाकि को सतर्क रहने के लिए बोला गया आवश्यकता पड़ने पर उनकी सहायता ली जाएगी। हर टीम में करीब 35-40 कर्मचारी हैं। सभी पेड़ और पोल कटर, हवा वाली नाव और बुनियादी दवाओं से लैस हैं।
20 फुट तक उठ सकती है लहरें
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है की 15 जून को टकराने वाले तूफ़ान से 20 फुट तक लहरे उठ सकती है यही नहीं IMD ने मूसलाधार बारिश की भी चेतावनी दी है। कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, रोजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में रिकॉर्ड तोड़ बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में बादल फटने की संभावना भी जताई गई है।
गुजरात के अलावा इन राज्यों में भी चेतावनी जारी
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर महातूफान खौफ बनकर मंडरा रहा है। ये 9 राज्य लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान (पश्चिमी) हैं।