Deepika Kakkar : लोग प्रेग्नेंसी को बता रहे थे झूठ , अब बना रहे भद्दा मजाक

छोटे परदे की जानी मानी अभिनेत्री दीपिका कक्कर हाल ही में माँ बनने वाली हैं इन चीज़ो के चलते लोग उनका भद्दा माजक बना रहे हैं कुछ तो प्रेग्नेंसी के झूठ होने का दावा कर रहे थे इन सब पर दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने अपने जवाब में ऐसा कुछ कहा कि लोगों की बोलती बंद हो गयी है शोएब ने इतने दिनों से अपने मन में उमड़ रही भड़ास को बाहर निकल दिया है उनका कहना है कि मेरी पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर करने का किसी को कोई हक नहीं हैं।
लोग अगर हम दोनों का साथ देना बंद कर देंगे तब भी मै और दीपिका साथ में खुश ही रहेंगे सोशल मीडिया के तहत हम अपनी जिंदगी को एक्सप्रेस करते हैं। लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि , कोई हमारी निजी जिंदगी में दखल दे या हमारा मजाक बनाये ,हमारे बारे में तरह -तरह की बातें करें ,मैंने ये हक किसी को नहीं दिया है।
लोगों का इस तरह किसी की जिंदगी का मजाक बनाना सही नहीं है लोगों ने ये तक लिख डाला की कितने तकिये बदलोगी , हर महीने तकिये का साइज बदल रही हो इन सब बातों का क्या मतलब है कौन हैं ये लोग , कहाँ से आते हैं ऐसे महापुरुष , लोगों का माइंडसेट ही ऐसा है खैर अब मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है मैं अपनी फैमिली के साथ बहुत खुश हूँ मै और मेरी पत्नी एक दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत कर रहे हैं।