घायलावस्था में मिला हिरन, उपचार के दौरान हुई मौत

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदकर चौकी की ग्राम पंचायत रुखारा के ग्राम राधनपुरवा में गन्ने के खेत में बुधवार को गंभीर रूप से घायल एक पाड़ा (छन्नी, हिरण) ग्रामीणों के द्वारा पड़ा हुआ देखा गया।
ग्रामीणों ने जिसकी सूचना वन विभाग को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन दरोगा अरविंद गिरी व ओम प्रकाश ने घायल हिरण के इलाज के लिए क्षेत्रीय पशु चिकित्सक योगेंद्र कुमार को फोन पर सूचना दी, सूचना पाकर मौके पर डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंच कर घायल हिरण का इलाज किया।
वन दरोगा अरविंद गिरी ने बताया कि हिरण, पाड़ा खेतों में लगे तारों से उलझ कर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसकी हालत काफी गंभीर है। उन्होंने घायल हिरण को इलाज के उपरांत अपनी अभिरक्षा में ले लिया था आज गुरुवार को उसकी मौत हो गई। वन दरोगा अरविंद गिरी ने बताया कि जानवर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।