चुनाव आयोग ने कैंपेन कर्फ्यू में इन प्रतिबंधों से दी ढील, जानें यहां

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने छूट का ऐलान किया है। चुनाव आयोग ने चुनावी राज्यों में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद सोमवार को फैसला किया है। अब चुनावी राज्यों में जनसभा करने की छूट मिलेगी।
दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते असर को देखते हुए चुनाव आयोग ने कैंपेन कर्फ्यू लगाया था, जिसमें अब ढील दी गई है। अब डोर-टू-डोर यानी घर-घर जाकर प्रचार करने वालों की संख्या भी बढ़ा दी है। सोमवार को चुनाव आयोग की बैठक के बाद जो फैसला किया गया, उसमें कहा गया है कि अब छोटी-छोटी जनसभाएं की जा सकेंगी।
आयोग ने साफ किया है कि इन जनसभाओं में सिर्फ 1,000 लोग ही शामिल हो पायेंगे। आयोग ने इनडोर मीटिंग में 500 लोगों को शामिल होने की छूट दी है।। वहीं, घर-घर जाकर प्रचार करने वालों की संख्या भी बढ़ाई गई है। इससे पूर्व मात्र पांच लोग ही घर घर जाकर प्रचार कर सकते थे जिसे अब 20 कर दिया गया है।