विज्ञान और तकनीक

धरती के करीब से गुजरेगी तबाही

नासा की द्वारा जारी की गयी खबरों की माने तो धरती के करीब से तबाही गुजरने वाली है। धरती के इर्द गिर्द घूमने वाले बहुत से क्षुद्र ग्रहों और उल्का पिंडो में से कुछ अक्सर धरती के बेहद करीब से गुज़रते हैं। उन्ही में से कुछ उल्का पिंड धरती करीब से फिर से गुजरने वाले हैं।

पिछले महीने के में ही धरती के करीब से ही कई बड़े उल्का पिंड गुज़रे हैं। अब एक और उल्का पिंड धरती के बेहद करीब से गुज़रेगा। इस उल्का पिंड को 2023 JL दिया गया है। ये पिंड धरती से लगभग 6 .26 लाख किमी की दूरी से गुज़रेगा। इस उल्का पिंड की कुल लम्बाई लगभग 130 फ़ीट है।

धरती सूर्य की परिक्रमा लगाते लगाते कभी कभी ऐसे ऐसे उल्का पिंडो के बेहद करीब होती है जो की नियर एअर्थ ऑब्जेक्ट्स के स्टेटस से पोटेंशिअली हजारडस ऑब्जेक्ट यानि संभवतः हानिकारक पिंडो में की जाने लगती है।

नासा अपने पैन्स स्टार्स और नियोवाइस नामक दूरबीनो से इन क्षुद्र ग्रहो की निगरानी करती है तथा अध्ययन भी करती रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button