Breaking Newsउत्तर प्रदेश / यूपीराज्य

विकास सज्जनों के लिए है, बुल्डोज़र दुर्जनों के लिए- सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे एक हाथ में अस्त्र है और एक हाथ में  शास्त्र है। यहां अगर विकास होगा तो बुल्डोज़र भी चलना चाहिए क्योंकि दोनों को आप एक दूसरे से अलग नहीं कर सकते हैं। विकास सज्जनों के लिए है जबकि बुल्डोज़र दुर्जनों के लिए है। दोनों जब साथ में चलेंगे, तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा।पहले छोटी छोटी बात को लेकर पश्चिम में दंगा होता था, हमारी सरकार के दौरान कोई दंगा नहीं हुआ, हमने दंगाईयों के खिलाफ कार्यवाई की। शुक्रवार को गोरखपुर में भाजपा के ‘जागरुक मतदाता सम्मेलन’ को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की मजबूत कानून व्यवस्था के बारे में बताते हुए विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्रदेश में सैफई महोत्सव होता था, जिसमें ना राग था, ना रंग था, ना भाव थे, ना भाषा थी। यहां तक कि सैफई वालों को ही नहीं समझ में आता था कि ये क्या हो रहा है। उन्होंने बताया कि आज हम उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाते हैं, जिसमें प्रदेश के पारंपरिक उत्पादों को एक जनपद एक उत्पाद योजना (ओडीओपी) के तहत पहचान दिलाई जाती है। ओडीओपी ने ही उत्तर प्रदेश को एक एक्सपोर्ट हब के रूप में स्थापित किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना के अंतर्गत एक लाख 21 हजार करोड़ रुपए के उत्पाद यहां से हम लोग हर वर्ष एक्सपोर्ट कर रहे हैं जिसका राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है और रोजगार के अवसर भी लगातार बढ़ रहे हैं ।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने कृष्ण जन्मोत्सव और रंगोत्सव मनाए जिसके भाव को हर प्रदेशवासी ने महसूस किया। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि हमने महोत्सव को अपनी स्वयं की तुष्टी का माध्यम नहीं बनने दिया। अपनी सरकार और पांच साल पहले की समाजवादी पार्टी की सरकार में फर्क बताते हुए मुख्यमंत्री में कहा कि वो अपराधियों को संरक्षण देते थे, वहीं हम अपराधियों से ठीक तरह से निपटने का कार्य करते हैं। वो जनता की योजनाओं में लूट-खसोट करते थे हम जनता को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो अपने परिवार के लिए जीते थे और हम समाज और प्रदेश के लिए जी रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button