मनोरंजनहास्य

अपने पिज्जा खाया क्या

Have you eaten pizza

एक लड़की ने पिज्जा शॉप में जा कर पिज्जा आर्डर किया।
वेटर : मैडम, इसके 4 पीस करूं या 8 पीस?
लड़की बोली : 4 पीस ही कर दो।
8 खाऊंगी तो मोटी हो जाऊंगी।
__________________

पत्नी ने पति से पूछा- अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं?
पति- (शान्त मन से) ये बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो
इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो
पति का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा गया है।
________________________

दूल्हा पंडित जी से पत्नी को
दाई तरफ बैठना है या बाई तरफ?
दूल्हे की बात सुनकर पहले तो पंडित जी ने वर-वधू की तरफ देखा
फिर पंडित जी बले – देख लो..!
जैसा ठीक लगे बाद में तो सर पर ही बैठेगी।
पंडित जी का बात सुनकर पूरे मंडप में सन्नाटा फैला गया।
__________________

पति- आज खाना सासू मां ने बनाया है क्या?
पत्नी- वाह कैसे पहचाना?
पति- जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे … आज सफ़ेद निकला है।
_____________________

सास ने जमाई को फोन किया
और पूछा-भूकंप का क्या हाल है ?
जमाई ने सास की बात सुनकर
कहा- अभी खाना बना रही है, बाद का पता नहीं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button