डायरेक्टर बी सुभाष की बेटी का हुआ निधन, रीढ़ की हड्डी में लगी थी चोट
B Subhash Daughter Passed Away निर्माता और लेखक बी सुभाष ( B Subhash) की बेटी श्वेता बब्बर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्वेता का शनिवार यानी 22 जुलाई को निधन हो गया । बीते साल बी सुभाष की पत्नी ने उन्हें अलविदा कह दिया और अब उनकी बेटी उन्हें अकेला छोड़ गई ।बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर, निर्माता और लेखक बी सुभाष (B Subhash) की बेटी श्वेता बब्बर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
श्वेता ने शनिवार यानी 22 जुलाई को अंतिम सांस ली ,बीते साल बी सुभाष की पत्नी ने उनका साथ छोड़ दिया था और अब उनकी बेटी भी नहीं रही । श्वेता बब्बर ने शनिवार की रात करीब एक बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दम तोड़ दिया कहा जा रहा है कि श्वेता 19 जुलाई को अपने घर में गिर गई थीं। ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों के मुताबिक उनकी रीढ़ की हड्डी में क्लॉटिंग हो गई है। डॉक्टर्स ने बताया कि श्वेता के क्लॉटिंग ऐसी जगह हुई है, जिससे शरीर के अन्य अंगों तक रक्त का प्रवाह रुक रहा था। अस्पताल में तीन दिन जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिर श्वेता ने इस दुनिया को अलविदा कह ही दिया। उनकी उम्र महज 48 वर्ष थी। पत्नी के बाद अब बेटी के निधन से बी सुभाष टूट गए हैं। पूरा परिवार शोक में डूबा है।
बीते साल पत्नी का हुआ था निधन
निर्माता की पत्नी तिलोत्तिम्मा (67) का बीते साल अगस्त में निधन हुआ था। वह कई सालों से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। बी सुभाष ने बताया था कि पत्नी को किडनी की बीमारी के बारे में पता चलते ही उन्होंने अपनी किडनी देने का फैसला किया था, लेकिन डॉक्टरों ने कुछ टेस्ट किए और यह पता चला कि उनको फेफड़ों की समस्या भी है, इस वजह से किडनी ट्रांसप्लांट नहीं किया जा सकता, क्योंकि इससे उनके स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता था। 79 साल के बी सुभाष दो बेटियों और बेटों के पिता हैं। बॉलीवुड में उन्होंने करीब 18 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया है। एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने अपनी पत्नी के इलाज के लिए बॉलीवुड में मदद की गुहार लगाई थी। तब सलमान खान और मिथुन चक्रवर्ती ने उनकी मदद की थी।