केएस इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई

गोला गोकर्णनाथ खीरी: जिला विद्यालय निरीक्षक खीरी डॉ महेंद्र प्रताप सिंह के आदेशा अनुसार एवं कुंभी ब्लॉक के नोडल / प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल गणेशपुर सर्वेश सिंह के संयोजन में जनपद स्तरीय डॉ संपूर्णानंद एवं महीयसी महादेवी वर्मा के जीवन एवं कार्यवृत्त पर निबंध तथा वाद विवाद की जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में किया गया।
दोनों प्रतियोगिताओं में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुलफ्शा जिला पंचायत इंटर कॉलेज बिजुआ द्वतीय स्थान तनु त्रिवेदी कुंवर खुश वक्त राय बालिका इंटर
कॉलेज लखीमपुर और तृतीय स्थान तैयब खान राजकीय हाई स्कूल गणेशपुर ने अर्जित किया निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुहानी सैनी कुंवर खुशवक्त राय बालिका इंटर कॉलेज लखीमपुर द्वितीय स्थान शिफा कुरैशी कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला और तृतीय स्थान आस्था भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोला ने प्राप्त किया।
दोनों प्रतियोगिताओं में कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला के हिंदी प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने सहव्यवस्थापक तथा जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ अनिल कुमार ने सहसयोजन का उत्तरदायित्व का निर्वहन किया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक एवं मूल्यांकन कार्य आरती देवी, अमितांशु शेखर एवं रामसनेही ने किया।