विशेष खबरव्यापार और अर्थव्यवस्था

हलके में न लें अंडरवियर को, यह आपकी आर्थिक स्थिति बताता है और देश की भी

भारत में अंडरवियर की बिक्री कम हो गई है , भारत में १९७० दशक तक अधिकांश अंडरवियर पट्टेदार कपडे के होते थे जो घर या छोटे दरजी के द्वारा सिले जाते थे जिसमे अधिकांश पत्नी या माता सील देती थी और स्त्री अपने घर पर ही सील लेते थी फिर आया ८० का दशक और अंडरवियर रेडीमेड आने लगे और उनका विज्ञापन जिसकी लाइन थी ड्रीमिंग अबाउट मी। उसके बाद महिलाओं के भी विज्ञापन आने लगे और बाजार में उपलब्ध बड़ी मात्रा में हो गए मगर यह किसी को ज्ञात नहीं था अंडरवियर किसी देश की अर्थव्यवस्था के लिए इतना महत्वपूर्ण बन जायेगा और उसकी भी न्यूज़ बनेगी।

जानकारों के मुताबिक अंडरवियर की बिक्री में गिरावट इकॉनमी के लिए अच्‍छा संकेत नहीं है। यह संकेत है कि लोगों के हाथ तंग हो गए हैं। जानकारों के मुताबिक जब पुरुष के अंडरवियर की बिक्री में गिरावट आती है, तो यह इकॉनमी में मंदी आने का संकेत होती है। अमेरिका में 2007 से 2009 के बीच आई आर्थिक मंदी के शुरू होने से पहले अंड‍रवियर की बिक्री घट गई थी। साल 2010 में जब आर्थिक हालात ठीक हुए तो पुरुष अंडरवियर की बिक्री में भी तेजी आ गई।

ग्रीनस्‍पैन ने 1970 के दशक में मेंस अंडरवियर इंडेक्‍स की थ्योरी दी थी। उनका कहना था कि पुरुषों के अंडरवियर की बिक्री का आंकड़ा एक अहम आर्थिक संकेतक है। जब आर्थिक  स्थिति ख़राब होने पर आदमी सबसे पहले अंडरवियर से पैसा बचाता है क्योकि वह प्राइवेट कपड़ा होता है और यह छिपा हुआ होता है। इससे आने वाले समय में मंदी या आर्थिक सुस्ती के संकेत मिलते हैं।

अमेरिका चीन सहित तमाम देश मंदी से जूझ रहे हैं और अब भारत भी इस दौर में आ रहा हैं क्योकि देश में अंडरवियर की बिक्री में कमी आई है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अंडरवियर बनाने वाली कंपनियों के पास इन्वेंट्री बढ़ गई है जबकि उनकी बिक्री घट गई है। अर्थशास्त्रियों के मुताबिक जब महंगाई के कारण लोगों का बजट गड़बड़ाता है तो वे सबसे पहले अंडरवियर जैसी जरूरी चीजों की खरीदारी टालने लगते हैं। सभी सेगमेंट में अंडरवियर की बिक्री में काफी गिरावट आई है। शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी अंडरवियर की बिक्री घटी है।

फाइनेंशियल २०२३-२४ के पहले तिमाही में पिछले के मुकाबले अंडरवियर की बिक्री में गिरावट आई है। अंडरवियर की बिक्री घटने की वजह से कंपनियों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान Jockey ब्रांड के अंडरवियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज की सेल कम हुई है । बिक्री घटने के कारण उसके पास एक्सेस इन्वेंट्री जमा हो गई है।

Read more….मंदी की चिंताओं के बीच भर्ती की दुविधा में आईटी सेवा दिग्गज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button