किसी के पास हनी सिंह का नंबर है क्या??
कहता था …
‘फोन घुमादु पास करादु’ ..
तेरी प्रिंसिपल भी यो यो की फैन है .!!
… एग्जाम आ गए है।
तेरी जरुरत है…. भाई कहाँ है ……?
————————————————————-
मेरा नेपाली नौकर कल मेरे पास आया और बोला:
शाबजी- “सीरीया का बाशाह मर गया .!!”
मैं बड़ा खुश हुआ चलो ISIS का खात्मा हुआ…..
मैंने टीवी चैनल देखा….किसी न्यूज़ में ऐसी कोई खबर नहीं थी
एक घंटे बाद मैं अपने बगीचे में गया …..
और …..वहा मुझे पता चला कि वो कह रहा था कि ….
”चिडिया का बच्चा मर गया”
————————————————————-
मुन्ना : क्या कर रेला है सर्किट ?
सर्किट : भाई बल्ब पे बाप का नाम लिख रेला हु..
मुन्ना : क्यों.. !
सर्किट : भाई, बाप का नाम रोशन करने का हे न …