मनोरंजन

बहकावे में ना जाए यहां से जाने आदिपुरुष का सीधा साधा रिव्यु, क्या तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड ???

सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ आखिरकार कल रिलीज हो गई है, रिलीज होते ही इस फिल्म में पहले दिन 150 करोड़ से ऊपर की कमाई भी की जो काफी काबिले तारीफ हैं, लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस फिल्म को लेकर कई तरह के रिएक्शन दिए हैं।

इस फिल्म में प्रभास के अभिनय की काफी तारीफ की गयी हैं लेकिन प्रशंसक आदिपुरुष के राम और बाहुबली को एक ही नजर से देख रहे हैं, राम के रोल को लकर लोग कह रहे हैं कि राम के चेहरे पर चमक होती है लेकिन प्रभास बहुत ही उदास या ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे हैं। फिल्म में रावण बने सैफ अली खान का भी सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। रावण के रूप में सैफ अली खान का लुक एक मजाक लग रहा है। सोशल मीडिया फनी मीम्स और कमेंट्स से भरा पड़ा है। आदिपुरुष में रावण के रूप में सैफ अली खान का लुक लोगों को पसंद नहीं आया । उनके हेयरस्टाइल से लेकर लंबी दाढ़ी और आई शैडो तक लोग उनका मजाक उड़ाते रहे हैं। इतना ही नहीं उनके लुक्स की तुलना मुगलों से की गई है। रावण ने टी-शर्ट पहन रखी है। और तो और रावण की सिरों को भी अंगूर के गुछो की तरह ऊपर नीचे दिखाया गया हैं।

इस फिल्म के रिलीज़ होने के ठीक तुरंत बाद ओम राउत और फिल्म पर निशाना साधते हुए कई मीम्स बने हैं वही इस फिल्म में हनुमान जी का एक डायलॉग भी काफी विवादों में फंस गया है जिसमे भगवान हनुमान की पूछ में आग लग जाने के दौरान वो मेघनाथ से कहते हैं, ‘कपडा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की

इस डायलॉग को सुनने के बाद दर्शकों ने सचमुच अपना गुस्सा जाहिर किया है. . हनुमान का ऐसा संवाद कैसे हो सकता है?, वे छपारी नहीं हनुमान हैं.., भगवान के मुख में ऐसा संवाद देते समय तो भगवान से तो डरो।

इसलिए यह फिल्म चर्चा का विषय नहीं बल्कि आलोचना का विषय बनी है। फिल्म में प्रभास श्रीराम ने राम, कृति सनोन ने सीता और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है। जबकि मराठमोला अभिनेता देवदत्त नाग ने हनुमान की भूमिका निभाई है। फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ में रिलीज किया गया है। इस फिल्म का भले ही जितना विरोध हो रहा हो लेकिन फिल्म ने दर्शको के दिल में जगह बना दी हैं इस फिल्म ने पहले दिन कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए काफी अच्छी कमाई की हैं, अगर इस फिल्म को धार्मिक नजरिये से ना देखते हुए एवेंजर जैसे मूवी के नजिरए से देखे तो मूवी काफी लाजवाब है। कई लोग इसके सपोर्ट में भी हैं

इस फिल्म में राम कथा की मानवता का ध्यान रखने में निर्माता चूक गए हैं। फिल्म देखने के बाद ये भी समझ आता है कि फिल्म के टीजर को लेकर मचे हो हल्ले के बाद ओम राउत ने इसमें कोई खास फेरबदल किया नहीं है। टीजर में दिखे सारे ग्राफिक्स, सारे स्पेशल इफेक्ट्स और सारे किरदार हू ब हू यहां उपस्थित हैं। इस चक्कर में फिल्म भी जरूरत से कहीं ज्यादा लंबी हो गई है।

msn

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button