ड्रोन से निगरानी करना हुआ जारी, केस्को टीम को जान बचाना पड़ा भारी

कानपुर। ड्रोन से निगरानी करके कटियाबाजों पर छापेमारी करना कानपुर बिजली आपूर्ति कंपनी टीम को भारी पड़ गया। कंघी मोहल इलाके सुबह भीड़ ने केस्को टीम को घेर लिया। उनके साथ मारपीट की और एक कर्मचारी का मोबाइल जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। साथ ही ड्रोन को भी तोड़ने का प्रयास किया। टीम किसी तरह वहां से जान बचाकर निकली। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
केस्को की टीम ने 7 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी करने और मारपीट के आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है। पावर हाउस केस्को के एसडीओ सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया, सुबह 6:45 बजे कंघी मोहल में मकान नंबर-99/350 से 354 तालिमुल इस्लाम स्कूल के पास टीम पहुंची। इलाके के एसडीओ और जेई के साथ आई टीम ने ड्रोन उड़ाकर छापेमारी शुरू की। मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद 10-15 लोगों की भीड़ ने केस्को टीम को घेर लिया। टीम किसी तरह जान बचाकर निकली।