दवाओं के अवैध गोदाम पर औषधि निरीक्षक का छापा
दवाओं के अवैध रूप से क्रय विक्रय और भण्डारण की सूचना पर औषधि निरीक्षक सीमा सिंह के नेतृत्व मे कमलेश कुमार मिश्रा, औषधि निरीक्षक, अमेठी एवं पुलिस बल के साथ दशहराबाग पटेल नगर मे स्थित मकान संख्या 2809 के परिसर में किराएदार के रूप में रहने वाले करण गुप्ता पुत्र माता फेर निवासी ग्राम अमसेरवा सिद्धौर बाराबंकी द्वारा अवैध रूप से बिना लाइसेंस अवैध गोडाउन बनाकर भंडारित की गई लगभग 6,80,000 रुपए मूल्य की एलोपैथिक दवाएं सीज की गई।
जिनमें मुख्यतः सेफिक्सिम टैबलेट लैक्टोबैसिलस के साथ एमोक्सिसिलिन और क्लैवुलेनिक एसिड लेक्टोबेसिलस के साथ रेविप्राजोल सोडियम और डोमेपेरिडोन कैप्सूल, एसेक्लोफेनाक पेरासिटामोल और सेरेटियोपेप्टिडेज़ टैबलेट, न्यूरोबियन टैबलेट, सेट्रिजनि टैबलेट तथा नारकॉटिक्स श्रेणी की औषधि अल्प्राजोलम 0.5 मि.ग्रा तथा नारकॉटिक्स श्रेणी की औषधि सचंवड 0.5 उह सम्मिलित है।
उपरोक्त औषधियों के कई ब्रांड सीज किए गए जिनके नकली होने की प्रबल संभावना के दृष्टिगत कार्यवाही के समय कुल 17 औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत किए गए। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात दोषी व्यक्ति के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की सुसंगत धाराओं में माननीय न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।