लखनऊ परिक्षेत्र में कैब एवं निजी वाहनों के विरूद्ध अभियान के दौरान 481 वाहनों का चालान एवं 181 वाहनों को किया गया बंद
परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने कैब व निजी वाहनों से अवैध रूप से सवारियॉ ढ़ोने जाने के विरूद्ध सभी संभागीय/सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये थे। इसी क्रम में 23 अगस्त से 03 दिवसीय अभियान चलाया गया। लखनऊ परिक्षेत्र में 23 व 24 अगस्त के दौरान प्रवर्तन टीम द्वारा की गयी कार्यवाही के अंतर्गत 481 वाहनों का चालान किया गया। 181 वाहनों को बंद किया गया।
यह जानकारी उप परिवहन आयुक्त लखनऊ परिक्षेत्र सुरेन्द्र कुमार सिंह ने आज दी। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन की उक्त कार्यवाही से कुल 13.62 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूला गया। लखनऊ जनपद में कुल 149 वाहनों का चालान एवं 29 वाहनों को बंद किया गया। इसी प्रकार जनपद उन्नाव में 22 वाहनों का चालान एवं 11 वाहनों का बंद, जनपद रायबरेली में 42 वाहनों को बंद एवं 17 वाहनों का चालान, सीतापुर जनपद में 38 वाहनों का चालान एवं 19 वाहनों को बंद, जनपद लखीमपुर में 39 वाहनों का चालान एवं 21 वाहनों को बंद, जनपद अयोध्या में 21 वाहनों का चालान एवं 19 वाहनों को बंद, जनपद अम्बेडकरनगर में 13 वाहनों का चालान एवं 03 वाहनों को बंद, जनपद सुल्तानुपर में 22 वाहनों का चालान एवं 12 वाहनों को बंद, जनपद बाराबंकी में 37 वाहनों का चालान एवं 09 वाहनों को बंद, जनपद अमेठी में 29 वाहनों का चालान एवं 08 वाहनों को बंद, जनपद गोण्डा में 10 वाहनों का चालान एवं 07 वाहनों को बंद, जनपद बलरामपुर में 12 वाहनों का चालान एवं 06 वाहनों को बंद, जनपद बहराइच में 09 वाहनों का चालान एवं 07 वाहनों का चालान, जनपद श्रावस्ती में 07 वाहनों का चालान एवं 01 वाहन को बंद, जनपद बस्ती में 07 वाहनों का चालान एवं 01 वाहन को बंद, जनपद सिद्धार्थनगर में 04 वाहनों का चालान एवं 04 वाहनों को बंद, जनपद संतकबीरनगर में 09 वाहनों का चालान किया गया।